CM कमलनाथ के भांजे रतुल पुरी बैंक लोन धोखाधड़ी मामले में गिरफ्तार
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 354 करोड़ रुपए के बैंक लोन धोखाधड़ी मामले में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के भांजे और कारोबारी रतुल पुरी को गिरफ्तार कर लिया है. अधिकारियों नें मंगलवार को यह जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि पुरी को धनशोधन रोकथाम अधिनियम के प्रावधानों के तहत सोमवार देर रात गिरफ्तार किया गया. पुरी को मंगलवार को अदालत के समक्ष पेश किया जाएगा. ईडी ने पुरी को बैंक लोन धोखाधड़ी मामले में तलब किया था.
सीबीआई ने 18 अगस्त को एक मामला दर्ज किया था और पुरी, उनके पिता और ‘मोजर बियर’ कंपनी के प्रमोटर दीपक पुरी, मां नीता पुरी और दूसरे के ठिकानों पर छापे मारे थे.
खातों का इस्तेमाल रिश्वत लेने के लिए किया गया
नीता पुरी मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ की बहन हैं और रतुल पुरी कमलनाथ के भांजे हैं.
रतुल पुरी अगस्ता वेस्टलैंड मामले में भी जांच के घेरे में हैं. उनकी कंपनी के जरिए कथित तौर पर रिश्वत लेने का आरोप है. प्रवर्तन निदेशालय का आरोप है कि रतुल पुरी की स्वामित्व वाली कंपनी से जुड़े खातों का इस्तेमाल रिश्वत लेने के लिए किया गया. अगस्ता वेस्टलैंड हेलकॉप्टर डील 3,600 करोड़ रुपये के धनशोधन का मामला है.
TheLogicalNews